मुंबई , जनवरी 07 -- विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 442.94 अंक टूटकर 84,620.40 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 208.99 अंक (0.25 प्रतिशत) नीचे 84,854.35 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 35.60 अंक उतरकर 26,143.10 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 67.10 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट में 26,111.60 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में तेजी रही।

वैश्विक भू-राजनैतिक तनाव के कारण अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही। बैंकिंग, ऑटो, वित्त और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों के सूचकांक टूट गये। आईटी, फार्मा, स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों में तेजी रही। सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, एलएंडटी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का रहा। टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित