मुंबई , दिसंबर 22 -- इंडिगो ब्रांड के नाम से विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन सोमवार से सेंसेक्स में शामिल हो गयी।

बीएसई के सेंसेक्स में कुल 30 कंपनियां होती हैं। इंडिगो इसमें शामिल होने वाली एकमात्र एयरलाइंस बन गयी है। पहले दिन उसका शेयर 5.90 रुपये (0.11 प्रतिशत) गिरकर 5,143.25 रुपये रह गया।

हाल के दिनों में परिचालन को लेकर संकट में रही कंपनी को यात्रियों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा था। कंपनी का शेयर 18 अगस्त 2025 को 6,225.05 रुपये पर रहा था। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में परिचालन संकट के कारण यह 4,642.15 रुपये तक टूट गया था।

सेंसेक्स में कंपनी ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) की जगह ली है। टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों अपने यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन कारोबारों को अलग किया था जिससे टीएमपीवी का मूल्यांकन कम हुआ है और वह सेंसेक्स से बाहर हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित