नयी दिल्ली , अक्टूबर 7 -- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) के अंतर्गत बीते सितंबर माह तक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने कुल 10,907 करोड़ रुपये के 5.79 लाख से अधिक ऋण आवेदन मंजूर किये हैं।
वित्त मंत्रालय की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे लोगों के लिए रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करने के काम में तेजी आयी है। यह योजना लोगों को उनके घरों में स्वच्छ और किफायती सौर बिजली सुविधा से सशक्त बनाने के उद्येश्य से बनायी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित