मेलबर्न , अक्टूबर 31 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की चार विकेट से जीत में जोश हेजलवुड की शुरुआती सफलता महत्वपूर्ण रही। उन्होंने अभिषेक की जूझारू पारी की सराहना करते हुए कहा कि वह यह काम काफी समय से कर रहा है। उसे अपने खेल और अपनी पहचान की पूरी समझ है और अब वह उसे बदलने की कोशिश नहीं कर रहा।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, "अगर आप जल्दी चार विकेट गंवा देते हैं, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। इसका श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित