श्रीगंगानगर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित सैनिक छावनी में सेवन राजस्थान राइफल्स के एक जवान की दो वाहनों के बीच फंसने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोमवार शाम को सूरतगढ़ सैनिक छावनी के नजदीक नहर के किनारे आर्मी सप्लाई यूनिट के पास लांस हवलदार शैलेंद्रसिंह (34) दो गाड़ियों के बीच खड़े होकर पनीर के क्रेट्स को स्थानांतरित करने में मदद कर रहे थे। उसी समय एक क्रेट को अपने आर्मी लॉजिस्टिक्स सर्विस(एएलएस) वाहन में लोड करते समय वाहन का एयर प्रेशर अचानक कम हो गया। इससे एएलएस पीछे की ओर खिसकने लगी और उसके टेलबोर्ड से शैलेंद्रसिंह के पेट में गहरी चोट लगी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित