श्रीगंगानगर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन में मंगलवार को 250 मेगावाट की चौथी इकाई के एचटी पैनल के ब्रेकर पोल के फटने से एक युवा श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय श्रमिक अब्दुल्ला मध्याह्न करीब साढ़े 12 बजे 250 मेगावाट की तीसरी इकाई से एचटी ब्रेकर का पोल कंधे पर उठाकर चौथी इकाई की ओर जा रहा था। अचानक उसके पैर फिसल गए, जिससे पोल जमीन पर गिरा और फट गया। इस दुर्घटना में श्रमिक के गाल और कनपटी पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही संयंत्र के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को प्राथमिक उपचार दिया और फिर सूरतगढ़ के अपेक्स अस्पताल के लिए ले गए।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता रविंद्र बलानी ने बताया कि घायल श्रमिक को अधिशासी अभियंता की निगरानी में आवासीय कॉलोनी की डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सूरतगढ़ के अस्पताल भेज दिया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित