श्रीगंगानगर , नवम्बर 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सोमवार को देर शाम एक ट्रक और पिकअप की टक्कर से 30 मजदूर घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पिकअप वाहन में आस पास के गांवों के लोग दिन भर नजदीकी खेतों में मजदूरी करके शाम को घर लौट रहे थे। इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। सूरतगढ़ शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से पिकअप की भिड़ंत हो गई। इससे करीब 30 लोग घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें श्रीगंगानगर जिला अस्पताल और कुछ को बीकानेर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित