श्रीगंगानगर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में पुलिस ने बुधवार को नगर पालिका की सहायता से एक नशा तस्कर के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया।
यह मकान करीब 40 लाख रुपये की कीमत का बताया जा रहा है। आरोपी रामजीलाल उर्फ रामू भाट (40) पर चिट्टा (हेरोइन) बेचने, मारपीट और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। कार्रवाई सूरतगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में वार्ड नंबर 11 में की गई, जहां आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित