श्रीगंगानगर , जनवरी 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक से 500 रुपये के 24 नकली नोट बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शहर में नकली नोट चला रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चून्ना रोड पर एक पुलिया के पास संदिग्ध युवक को घेर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रुपये मूल्य के 24 नकली नोट मिले, जो देखने में काफी हद तक असली नोटों से मिलते-जुलते हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान दीपक मेघवाल (23) के रूप में हुई है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसने ये नकली नोट सूरतगढ़ निवासी एक युवक से प्राप्त किए थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीपक ने कुल कितने नकली नोट लिए थे और अब तक कितने नोट बाजार में उतारे जा चुके हैं। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित