श्रीगंगानगर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी विकास उर्फ विक्की मील के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया कि अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से यह कार्रवाई की गयी।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में अतिक्रमित भूखंड की चारदीवारी और पशु बाड़े के निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। विकास मील के खिलाफ पिछले 10 वर्षों में सूरतगढ़ सिटी थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट और अवैध अतिक्रमण सहित कुल 15 मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित