श्रीगंगानगर , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में पुलिस और नगर पालिका के संयुक्त दल ने सोमवार को एक कुख्यात एवं आदतन अपराधी रणजीतसिंह के अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्रप्रतापसिंह ने बताया कि करीब 20 लाख रुपए कीमत की सरकारी जमीन पर बनाए गए पक्के मकान को जेसीबी मशीनों से गिराया गया और मौके पर ही पूरे मलबे को हटाकर जमीन को पूरी तरह कब्जा मुक्त करा लिया गया।

पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर-1 निवासी रणजीतसिंह उर्फ रणजीतिया के खिलाफ सूरतगढ़ सिटी थाने में मारपीट, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करने सहित विभिन्न संगीन धाराओं में कुल 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से नगर पालिका की करीब 20 लाख रुपए कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठा था और उस पर पक्का मकान बना रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित