श्रीगंगानगर , जनवरी 28 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बार संघ ने न्यायालय भवन के निर्माण के लिए बजट आवंटित करने और एक अतिरिक्त जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।
बार संघ के अध्यक्ष अनिल भार्गव की अध्यक्षता में बुधवार को बार कक्ष में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने मौजूदा न्यायालय भवन की जर्जर स्थिति और बढ़ते मुकदमों की संख्या पर चिंता जताई और शीघ्र न्याय की अवधारणा को प्रभावित होने का आरोप लगाया।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने नए न्यायालय भवन के निर्माण के लिए आठ बीघा भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है, लेकिन लंबे समय से बजट जारी न होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अध्यक्ष अनिल भार्गव ने जोर देकर कहा कि वर्तमान न्यायालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और पर्याप्त स्थान की कमी के चलते अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों और आम जनता को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ताओं ने रोष जताया कि सूरतगढ़ में वर्तमान में केवल एक अतिरिक्त जिला न्यायालय संचालित है, जबकि मुकदमों की बढ़ती संख्या के कारण न्यायिक कार्यभार अत्यधिक हो गया है। इससे न्यायिक प्रक्रिया में विलंब हो रहा है और 'शीघ्र न्याय' की संवैधानिक अवधारणा प्रभावित हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित