श्रीगंगानगर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ थर्मल पावर संयंत्र आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और संयंत्र में कथित रूप से व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ राजस्थान विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ (इंटक) ने निंदा की है।

इस संबंध में बुधवार को संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का थर्मल की आवासीय कॉलोनी में स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष और श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने कीबैठक में पदाधिकारियों ने सबसे पहले काली सिंध थर्मल पावर संयंत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना की कड़ी निंदा की। इसके अलावा सूरतगढ़ थर्मल की आवासीय कॉलोनी में पहले से ही हो चुकी करीब 22 चोरी की घटनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने अफसोस जताया कि इतनी घटनाओं के बावजूद अब तक चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। संघ ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।

बैठक में चर्चा के दौरान संयंत्र में व्याप्त अनियमितताओं पर भी प्रकाश डाला गया। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए संशोधनों की भी कड़ी निंदा की गई और एक प्रस्ताव पारित कर इसे वापस लेने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित