श्रीगंगानगर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के समीप चक 1- केएसएमपी ढाणी में पिछले महीने कृषि भूमि के विवाद के चलते एक बुजुर्ग सुल्तान राम कूकणा (65) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने सोमवार को बताया कि इस वारदात में शामिल होने के आरोप में विक्रम नायक (20) और अर्जुन बावरी (24) को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि विक्रम और अर्जुन सहित इस हत्याकांड में अब तक 11 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि दो बाल आरोपियों को भी निरुद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित