सूरजपुर , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ में सूरजपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। इस बार मामला विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हमर लैब से जुड़ा है, जहां लैब कर्मचारियों की गलती से 15 माह की एक मासूम बच्ची को सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारी का मरीज घोषित कर दिया गया। इस गलत रिपोर्ट ने बच्ची के जीवन को बड़ा खतरा पहुंचा सकता था।
जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर निवासी मोहम्मद मुबारक अपनी 15 माह की बेटी को तबीयत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर की सलाह पर जब बच्ची का खून हमर लैब में जांच के लिए भेजा गया, तो रिपोर्ट में सिकलसेल बीमारी पॉजिटिव बताई गई। रिपोर्ट देखकर परिजन घबरा गए। बाद में उन्होंने निजी पैथोलॉजी में पुनः जांच कराई, जहां रिपोर्ट पूरी तरह निगेटिव निकली।
इससे नाराज परिजनों ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से लिखित शिकायत की है। हालांकि, विभागीय अधिकारी फिलहाल जांच की बात कहकर मामले को टालते नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि जिम्मेदार अधिकारी जिले से बाहर हैं और मौखिक तौर पर जांच करवाने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित