सूरजपुर , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि ट्रक में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया है।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और नेशनल हाईवे-43 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हादसे के कारण मार्ग कई घंटों तक पूरी तरह जाम रहा।
पुलिस ने यातायात सुचारू करने के लिए मार्ग को अस्थायी रूप से परिवर्तित किया जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित