सूरजपुर , अक्टूबर 02 -- सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर जयनगर थाना क्षेत्र के आमापारा गांव का एक 10 वर्षीय बालक गुरुवार सुबह रेड नदी में नहाने के दौरान डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची डीडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बालक अपने घर के निकट स्थित रेड नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहा गहरे पानी में बह जाने के कारण वह डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा थाना जयनगर को सूचना दिए जाने के बाद डीडीआरएफ की विशेष टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद एक डीडीआरएफ के एक कर्मचारी ने कहा कि हम लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं, लेकिन अब तक बालक का कोई सुराग नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित