सूरजपुर , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभागीय आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने सूरजपुर जिले में नशीले इंजेक्शन के तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 93 इंजेक्शन बरामद किये हैं।

आरोपी की पहचान उमापुर पंडरीपानी निवासी खलेश्वर राम साहू के तौर पर हुई है। आबकारी कार्यालय से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम उड़नदस्ता टीम रामानुजनगर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खलेश्वर साहू अपने घर में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची। सरकारी वाहन और वर्दीधारी दस्ते को देखते ही आरोपी एक झोला लेकर बाड़ी की ओर भागने लगा, लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

झोले की तलाशी लेने पर 37 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन और 56 एविल इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी दो बार नशीले इंजेक्शन के मामलों में जेल जा चुका है। साथ ही उसने खुलासा किया कि ये इंजेक्शन उसने बैकुंठपुर निवासी पुष्पेंद्र से खरीदे थे।

आबकारी टीम ने पुष्पेंद्र के घर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। उसकी तलाश जारी है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि फरार आरोपी झारखंड के डेहरी ऑन सोन क्षेत्र से नशीला माल लाकर सप्लाई करता है और स्थानीय स्तर पर घर-घर ट्यूशन भी पढ़ाता है।

श्री गुप्ता के अनुसार सूरजपुर जिले में नशीले इंजेक्शन के तीन सप्लायरों को हाल ही में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। पिछले चार महीनों में नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप विक्रेताओं पर यह 30वीं बड़ी कार्रवाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित