सूरजपुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की थाना प्रेमनगर पुलिस ने मवेशी चोरी एवं अवैध परिवहन के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी मवेशी तस्करी के मामलों में शामिल पाए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला ग्राम रघुनाथपुर के निवासी ननकू राम बरगाह की गुमशुदा मवेशियों की रिपोर्ट से सामने आया था। ननकु राम ने पुलिस को बताया था कि 11 अप्रैल 2025 को उनके दो भैंसा और एक भैंस पड़िया तथा लखन श्याम की एक भैंस चरने के लिए छोड़ने के बाद वापस नहीं लौटी थी।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में हुई जांच के दौरान थाना चंदौरा से सूचना मिली कि वहां 17 भैंस-भैंसा जब्त कर कान्हा गौशाला जमदेई में रखे गए हैं। पीड़ितों द्वारा इनमें से अपने चार मवेशियों की पहचान की गई है।
विवेचना में पता चला कि आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू (36) और एजाजुल अंसारी (30) तीन पिकअप वाहनों में 18 मवेशी लादकर झारखंड ले जा रहे थे, जहां चंदौरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित