सूरजपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की चौकी रेवटी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के व्यापार पर कड़ी निगरानी के निर्देशों के तहत की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को को रेवटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में सवार एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर बनारस बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम चांचीडांड, बनारस रोड पर नाकाबंदी कर बस की जांच शुरू की। इसी दौरान बस से उतरकर एक युवक दो बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू पटेल (32) बताया और वह बलरामपुर के इंजानी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने तलाशी में उसके बैग से 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपित के खिलाफ धारा 20(बी) स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी कृष्णा सिंह, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अभिलाष राम, आरक्षक अखिलेश दुबे, महेन्द्र कुमार, अशोक राजवाड़े, संत पैंकरा, अनिरूद्ध पैंकरा और मुरलीधर नायक की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि जिले में नशा कारोबार करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है और कार्रवाई आगे और अधिक तेज की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नशीले पदार्थों की तस्करी संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित