सुरजपुर, अक्टूबर, 5 -- छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के सौहार ग्रामीणों को लेकर जा रही एक नाव पलट गयी, लेकिन गनीमत कि बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूरजपुर का सौहर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है। पुल के आभाव में लोग जिंदगी को खतरे में डाल कर नदी पार करने के लिए एक डोंगा (लकड़ी की नाव) का इस्तेमाल करते हैं। नदी के जेत बहाव के कारण रविवार को नाव के पलट गयी। इस घटना ने गाँव में पुल निर्माण में आ रही देरी और प्रशासनिक उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्राम पंचायत मयूरधक्की से सटे सौहार गाँव की लगभग 500 की आबादी को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नदी पार करनी पड़ती है। प्रखंड मुख्यालय ओडगी से महज 10 किलोमीटर दूर होने के बावजूद, इस गाँव का विकास अब तक नहीं हुआ है। ग्रामीण रामकुमार पटेल ने कहा, "आज सुबह नाव स्कूल जाने वाले बच्चों और कुछ मरीजों से भरी हुई थी। अचानक तेज बहाव ने नाव को घुमा दिया और वह पलट गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित