सुरजपुर , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बड़वार जंगल स्थित एक नदी में हाथी के जलक्रीड़ा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के इस दृश्य में एक दंतैल हाथी को नदी के पानी में अठखेलियाँ करते और पानी का आनंद लेते देखा जा सकता है।

यह वीडियो तब सामने आया है जब जिले के विभिन्न इलाकों में हाथियों के झुंडों के विचरण और कभी-कभी फसलों को नुकसान पहुँचाने की घटनाएँ सामने आती रही हैं। ऐसे में हाथी के मस्ती भरे अंदाज का यह दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित