सूरजपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के सुरजपुर में चौकी लटोरी पुलिस ने एक किराना दुकान से एक किलो 595 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 60 हजार रुपये आंका गया है।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम महेशपुर के दुकानदार भईयालाल चौधरी उर्फ लउवा की दुकान पर छापेमारी की और गांजा बरामद किया।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित