खार्तूम , नवंबर 08 -- सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के विद्रोहियों से मुक्त होने के बाद इस साल आठ लाख से अधिक नागरिक राजधानी खार्तूम लौट आए हैं।

सूडान में रूसी राजदूत आंद्रे चेर्नोवोल ने कहा कि इस साल सरकारी सेनाएं देश के मध्य क्षेत्रों मुख्यतः खार्तूम और देश के खाद्य-उत्पादक क्षेत्र एल गेजिरा राज्य को विद्रोहियों से मुक्त कराने में सफल रहीं। अकेले राजधानी में ही उसके आठ लाख से अधिक निवासी लौट चुके हैं और विस्थापित व्यक्तियों और शरणार्थियों की संख्या में 25 लाख की कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित