सरगुजा , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता और एक पार्षद के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विवाद अंग्रेजी भाषा में लगाए गए सूचना के अधिकार (आरटीआई) के एक आवेदन को लेकर शुरू हुआ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग (उर्फ बाबू चिनार) नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और जानकारी मांगने के लिए अंग्रेजी में आवेदन दाखिल किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने हिंदी में आवेदन लगाने को कहते हुए अंग्रेजी आवेदन स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के पति और पार्षद दिनेश साहू वहां पहुंचे तथा आरटीआई कार्यकर्ता को समझाने लगे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो गाली-गलौज तक जा पहुंची। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, पंचायत प्रशासन की ओर से कार्यकर्ता के खिलाफ स्थानीय थाने को 'जुर्म दर्ज करके कार्रवाई करें' के आशय के साथ आवेदन दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित