जगदलपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों और कारीगरों को डिजिटल माध्यम से बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से उद्योग संचालनालय और सीएसआईडीसी रायपुर की संयुक्त पहल से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रेरणा हॉल में आयोजित इस कार्यशाला में ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के बाजार विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

क्षेत्रीय व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर के प्रबंधक जितेंद्र कावड़े ने बताया कि स्थानीय उत्पादों को डिजिटल मंचों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है। राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई रैम्प योजना के मनीष अरोरा ने उद्यमिता जागरूकता, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल विपणन और वित्तीय पहुंच जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित