जौनपुर , अक्टूबर 04 -- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार की रात जौनपुर के जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम का तबादला जिला जज उन्नाव के पद पर कर दिया है जबकि कुशीनगर (पडरौना) के जिला जज सुशील कुमार शशि जौनपुर के नए जिला जज होंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुशील कुमार शशि का स्थानांतरण कुशीनगर पडरौना से जिला जज जौनपुर के पद पर हुआ है। बिहार के निवासी सुशील कुमार शशि हायर ज्यूडिशल सर्विस (एचजेएस) की परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण कर बलिया में अपर जिला जज बने। 2017 में गोरखपुर के अपर जिला जज बने। 2020 में सिद्धार्थनगर में एमएसीटी के पीठासीन अधिकारी रहे। 2023 में कामर्शियल कोर्ट अयोध्या के पीओ रहे। 5 सितंबर 2024 को कुशीनगर पडरौना में जिला जज के रूप में नियुक्त हुए। नवागत जिला जज सुशील कुमार शशि 31 मई 2034 को सेवानिवृत्ति होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित