पटना , जनवरी 05 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी ने बिहार के विकास को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया है।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने आज यहां सुशील कुमार मोदी स्मृति एवं शोध संस्थान द्वारा स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि स्व. सुशील मोदी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष, सुशासन और विकास को प्राथमिकता दी। उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने वित्तीय अनुशासन, सामाजिक न्याय और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जो कार्य किए, वे आज भी बिहार की प्रगति की नींव बने हुए हैं। बतौर उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जहां बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया वहीं विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने मजबूत भूमिका निभाई।

श्री चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी जब सदन में आते थे तब तत्कालीन सरकार दहशत में रहती थी कि वो कौन सी नई फाइल लेकर आएंगे। विपक्ष में रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का जीवन युवाओं और राजनीति में आने वाले नए लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। सादगीपूर्ण जीवन, स्पष्ट विचार और जनहित को सर्वोपरि रखने की उनकी सोच पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया कि उन्होंने सुशील मोदी के जंयती को राजकीय समारोह घोषित किया और उनकी प्रतिमा को राजेद्र नगर पार्क में स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के सपनों को बिहार साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित