पटना , नवंबर 23 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अरविंद निषाद ने रविवार को कहा कि सुशासन के मॉडल के साथ बिहार अब उद्योग और रोजगार का नया केंद्र बनेगा।
श्री निषाद ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है और यह भरोसा बिहार को एक विकसित एवं सशक्त राज्य बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त प्रतिबद्धता से राज्य में औद्योगिक क्रांति का वह नया दौर शुरू हो चुका है, जिसके परिणामस्वरूप नए-नए उद्योग स्थापित होंगे और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर पैदा होंगे।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार उद्योग, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और निवेश आकर्षण पर निरंतर काम कर रही है, जिससे राज्य को औद्योगिक प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। बिहार का यह परिवर्तन सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि तेजी से साकार होता एक वास्तविक भविष्य है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी और लाभ सुनिश्चित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित