कपूरथला , दिसंबर 31 -- पंजाब में कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने बुधवार को सुल्तानपुर लोधी स्मार्ट सिटी का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
श्री पंचाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पेड़ा, नगर परिषद, सिंचाई विभाग और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को चल रहे कामों की साप्ताहिक रिपोर्ट देने और काम की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के विकास कार्यों में बेवजह देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परियोजना की समीक्षा के दौरान, अधिकारियों ने कहा कि चार एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट और एक एमएलडी कैपेसिटी वाले ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई। शहर की अंदरूनी सड़कों के निर्माण से जुड़े काम में तेज़ी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुल्तानपुर लोधी में चल रहे कामों की खुद निगरानी करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित