सुल्तानपुर लोधी , नवंबर 03 -- पंजाब में कपूरथला जिले के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने सोमवार को श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर चार नवंबर को सुल्तानपुर लोधी उप-मंडल के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों/ कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की। उपायुक्त ने बताया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीज़न की सीमा में आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में चार नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश उन स्कूलों/ कॉलेजों में लागू नहीं होगा, जहां उक्त तिथि को बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित हैं। इन आदेशों को लागू करने की ज़िम्मेदारी ज़िला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और एलिमेंट्री कपूरथला की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित