मुंबई , नवंबर 12 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख कर उन खबरों पर गंभीर चिंता जतायी है जिसमें इस बात का जिक्र था कि भारतीय जनता पार्टी ने तुलजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों को पार्टी में शामिल किया है।
सुश्री सुले ने कहा कि हालांकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक राजनीतिक दल को अपना आधार बढ़ाने का अधिकार है लेकिन यह असामाजिक या आपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने की कीमत पर नहीं होना चाहिए।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, "मुझे विश्वास है कि आप इससे सहमत होंगे कि पार्टी की ताकत बढ़ाते समय इसका ध्यान रखना चाहिए कि सामाजिक रूप से विनाशकारी प्रवृत्तियों को बढ़ावा न मिले।"उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि पार्टी का समारोह भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया जहां कथित आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों का स्वागत किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित