सुलतानपुर , जनवरी 20 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की पुलिस ने मंगलवार को 38 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को पकड़ा था। बरामद गांजे की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंवर शिवम सिंह (22) निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर और रोहित जायसवाल (32), निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुलतानपुर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित