सुलतानपुर , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में आज सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान गलिबहा गांव निवासी दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (35) के रूप में हुई है। उसने अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मारी है। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा साथी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित