सुलतानपुर , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की पुलिस ने बीते साल 854 उद्योगों में 1307 अपराधियों को सजा कराई है जिसमें 12 अपराधियों को आजीवन कारावास हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अन्तर्गत न्यायालय में प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप वर्ष 2025 में कुल 854 अभियोगों में 1307 अपराधियों को सजा करायी गयी, जिसमें 08 अभियोगों में 12 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा 05 अभियोगों में 07 अपराधियों को 20 वर्ष की सजा दिलायी गयी। 21 अभियोगों में 31 अपराधियों को 10 वर्ष की सजा सजा दिलायी गयी है। सीटें अन्य अपराधों में 820 अभियोगों में 1257 अपराधियों को सजा दिलायी गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित