सुलतानपुर , दिसंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले कर लंभुआ पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 33 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत छह लाख रुपये से अधिक है। इसके अलावा, 3.25 लाख रुपये नकद और दो कारें भी जब्त की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित