सुलतानपुर , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम हत्या के आरोपी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। आरोपी उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल के बाहर था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचरास्ता स्थित रामलीला मैदान विद्यालय परिसर एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसकी पहचान रामलीला विद्यालय प्रबंधक सुषमा मिश्रा के पति अनिल मिश्रा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक अनिल मिश्रा का नाम पूर्व में गनपत सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य पी.बी. सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। इस घटना के बाद उनकी मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित