राजकोट , नवंबर 25 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-चमारज सेक्शन में ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा।

मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस सेक्शन में नया रोड ओवर ब्रिज (आरओबी-48) बनाने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारणउनतीस नवम्बर से लेकर एक दिसम्बर तक रेल यातायात प्रभावित होगा।

उनतीस नवम्बर को प्रभावित होने वाली ट्रेनें: ट्रेन नं 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस मार्ग में दो घंटा रेगुलेट की जाएगी। ट्रेन नं 16337 ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी। ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

तीस नवम्बर को प्रभावित होने वाली ट्रेनें: ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वेरावल से अपने निर्धारित समय 0730 बजे की जगह दो घंटा विलंब से यानि 0930 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नं 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल से अपने निर्धारित समय 1025 बजे की जगह दो घंटा विलंब से यानी 1225 बजे प्रस्थान करेगी।

एक दिसम्बर को प्रभावित होने वाली ट्रेनें: ट्रेन नं 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस मार्ग में तीन घंटा रेगुलेट की जाएगी। ट्रेन नं 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल से अपने निर्धारित समय 1025 बजे की जगह एक घंटा विलंब से यानि 1125 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नं 16337 ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस मार्ग में 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी। ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी। रेल यात्रियों से निवेदन किया गया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें, ताकि किसी प्रकार कि असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित