इंफाल , नवंबर 20 -- मणिपुर में अवैध मादक पदार्थों की खेती पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी वन प्रभाग के साथ समन्वय में बुधवार को कोबरू रिजर्व वन के अंदर फैलेंगकोट और माखन पहाड़ी श्रृंखलाओं में लगभग 53 एकड़ में फैले बड़े अफीम के बागानों को नष्ट कर दिया। यह अभियान कांगपोकपी जिले के गामनोम सपेरमेइना पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में छह स्थानों पर चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित