जम्मू , नवंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चटरू के जंगलों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में गुरुवार को व्यापक तलाश अभियान शुरू किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीम ने चटरू इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।"उन्होंने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। अभी तक कोई मुठभेड़ नहीं हुई है, लेकिन तलाश अभियान जारी है। गोलीबारी में हालांकि एक व्यक्ति अग्निवीर घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित