अयोध्या , दिसम्बर 06 -- बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा गिराये जाने की बरसी के मौके पर अयोध्या में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन किया।

शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गयी। अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।वाहन में बैठे हुए लोगों की आईडी चेक किये गये, साथ ही होटल और धर्मशाला पर भी चेकिंग की गयी। अयोध्या के प्रशासनिक अधिकारी लगातार सड़कों पर पैदल गश्त करते दिखे। नयाघाट लता मंगेशकर चौक से राम मंदिर तक सुरक्षा बालों का रूट मार्च निकाला।

पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि फोर्स ने चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया। अयोध्या की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरी अयोध्या की निगरानी की जा रही थी। यही नहीं अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में अलग से सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।

आज दर्शन पास का कोटा सुबह से पूर्ण हो चुका था। नित्य रामकोट परिक्रमा के नियमित परिक्रमार्थी और हनुमान गढ़ी के पुजारी रमेश दास ने कहा अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण हो चुका है। भव्य दिव्य राममंदिर में ध्वजारोहण भी हो चुका है। अयोध्या पौराणिक और धार्मिक नगरी के साथ साथ विकास के मामले में भी देश के उन्नत नगरों में शामिल हो गई है। पूरी दुनिया से श्रद्धालु राममंदिर और हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित