रामगढ़, 17अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी अपार्टमेंट में बीती रात एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

यह घटना लगभग कल रात 12 बजे हुई, जब अपार्टमेंट में शांति थी, तभी अचानक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर सुनील सिंह पर ताबड़तोड़ टांगी से वार कर दिया। सुनील सिंह अपार्टमेंट में सुरक्षा सुपरवाइजर थे।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जांच अधिकारी ने प्रारंभिक बयान में कहा कि हत्या का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन ड्यूटी को लेकर किसी विवाद या फिर व्यक्तिगत मतभेद के कारण वारदात हो सकती है। वहीं, अपार्टमेंट के लोगों ने भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

वारदात के बाद आरोपी सुरक्षा गार्ड ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूरी घटना पर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश की भी बात सामने आई है, जो इस घटना की तह तक जाने में अहम साबित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित