देहरादून , दिसंबर 03 -- उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने बुधवार को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिव्यांग कर्मचारियों और खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

श्री उनियाल समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारे यह साथी अपने कर्म, प्रतिबद्धता और अदम्य जज्बे से साबित करते हैं कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमताओं को कभी सीमित नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अगर संकल्प प्रबल हो और लक्ष्य पर दृढ़ विश्वास हो तो इंसान किसी भी चुनौती को पार करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकता है।

कैबिनेट मंत्री ने समाज कल्याण विभाग और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जनशक्तिकरण संस्थान के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान का समाज में समावेश, संवेदना और समान अवसरों को बढ़ावा देने का सतत प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

श्री उनियाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से दिव्यांगजनों के मनोबल को और मजबूत किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित