नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर अदालती कार्यवाही के दौरान हमले की कोशिश मामले मेंसुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने अधिवक्ता राकेश किशोर की सदस्यता गुरुवार को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी।
एसोशिएशन ने उन्हें "गंभीर कदाचार" का दोषी पाया और इस आधार पर उनकी सदस्यता रद्द करने का यह फैसला किया।
एससीबीए ने कहा कि अधिवक्ता किशोर का "निंदनीय, अव्यवस्थित और असंयमित व्यवहार" न्यायिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला और पेशेवर नैतिकता, शिष्टाचार और शीर्ष अदालत की गरिमा का गंभीर उल्लंघन है।
एससीबीए ने संबंधित एक प्रस्ताव में कहा, "कार्यकारी समिति का मानना है कि उक्त आचरण न्यायिक स्वतंत्रता, अदालती कार्यवाही की पवित्रता और बार तथा बेंच के बीच आपसी सम्मान और विश्वास के दीर्घकालिक संबंध पर सीधा हमला है।"अधिवक्ता किशोर ने अदालत कक्ष के अंदर मुख्य न्यायाधीश पर कोई वस्तु फेंकने का प्रयास किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित