नई दिल्ली, सितंबर 26 -- उच्चतम न्यायालय ने पुलिस हिरासत में मृत्यु के मामले में स्वत: संज्ञान सुनवाई करते हुए राजस्थान सरकार को राज्य भर के प्रत्येक पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या की जानकारी देने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने पुलिस थानों में सीसीटीवी के संबंध में राज्य सरकार के लिए बारह प्रश्न तैयार किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित