नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- उत्तराखंड कांग्रेस तथा उसके नेतृत्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा का स्वागत किया लेकिन कहा कि इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में करायी जाये।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि अंकिता भंडारी कांड की सीबीआई से जांच करने के मुख्यमंत्री के आदेश का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच कराने की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रवासी राज्य आंदोलनकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री के जांच के आदेश करने के निर्णय का स्वागत किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित