सुपौल , जनवरी 01 -- बिहार में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि पिछले मंगलवार को राघोपुर हाट से एक मवेशी व्यापारी मवेशी बेचकर ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रहा था। इस दौरान टेकुना पंचायत के छिटहा चौक के समीप मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मवेशी व्यापारी से एक लाख तीस हजार रुपए लूट लिये थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रतापगंज थाना में प्राथमिकी संख्या 267/25 दर्ज़ करते हुए बीरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था ।इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य के सहायता से अपराधी मोहम्मद मून्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास लूट के 63 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं । मोहम्मद मून्ना अररिया जिले के नरपतगंज थाने के मथुरा गांव का रहने वाला है ।
श्री शरथ ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद मून्ना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लूट की घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की पहचान हो गई है,जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित