सुपौल, अक्तूबर 11 -- बिहार में सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाने के अन्तर्गत शनिवार को पुलिस ने 102.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बलुआ बाजार थाने के बलुआ बाजार में मोहम्मद शाबिर के मोटरसाइकिल गैराज में मादक पदार्थ छिपाकर रखा हुआ है ।इसी सूचना के आधार पर आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापामारी की गई ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तलाशी के क्रम में एक काले रंग के बैग से 102. 51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है ।जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है ।

श्री शरथ ने बताया कि गैराज मालिक मोहम्मद शाहिद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उस पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार शाबिर पर इससे पहले भी 2024 में मादक पदार्थ बेचने के दो मामले बलुआ बाजार और भीमपुर थानों में अलग अलग दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित