सुपौल, अक्तूबर 14 -- बिहार में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाने के अन्तर्गत पुलिस ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि गुप्त रूप में सूचना प्राप्त हुई थी कि सुखानगर गांव के वार्ड संख्या 2 में श्याम नंदन कुमार के यहां प्रतिबंधित कफ सीरप की एक बड़ी खेप पिक अप वैन द्वारा लाकर भंडारित की गई है ।इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर दंडाधिकारी की उपस्थिति में वहां छापामारी की गई । छापामारी में कई कार्टून और बोरे में रखी हुई दवाइयां (756 लीटर कोरेक्स कफ सीरप) बरामद हुई है। इस मामले में घर के मालिक श्याम नन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

श्री शरथ ने कहा कि इस मामले प्राथमिकी संख्या 216 /25 दर्ज करते हुए बरामद सीरप,पिकअप वैन और एक मोबाइल को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित