सुपौल, जनवरी 11 -- बिहार में सुपौल जिले के अन्तर्गत सदर थाना क्षेत्र में आज रविवार को पुलिस ने एक दवा के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवा के टेबलेट बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शरथ आर एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गजना रोड में एक दवा विक्रेता नशीली दवा का भंडारण कर उसे बिक्रय करने का प्रयास कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर औषधी निरीक्षक के साथ पुलिस ने संबंधित दवा विक्रेता के यहां छापेमारी की, जहां से 2970 नशीली टेबलेट बरामद किए गए हैं ।

एसपी ने कहा कि बरामद नशीली दवा की जांच एवं विश्लेषण के लिए सक्षम प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है और औषधि निरीक्षक के आवेदन के आधार पर अग्रसर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित